सूरजपुरःनगर पालिका सूरजपुर में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं. चोरों के सामने पुलिस पस्त नजर आ रही है. बीती रात चोरों ने फिर एक दुकान में चोरी की वारदात देखी गई. चोरों दुकान में रखे नकद सहित लाखों रुपये के सामान ले उड़े. शहर में हो रही लगातार चोरी की वारदात ने पुलिस पेट्रोलिंग के दावों की पोल खोकर रख दिया है. पुलिस अधिकारी पेट्रोलिंग का दावा तो करते हैं, लेकिन चोरी की वारदात उनपर सवाल खड़े कर रहे हैं.
नकद सहित करीब 20 लाख का सामन चोरी
शहर के संजय ट्रेडर्स के संचालक ने बताया कि चोरों ने उसके दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखे नकद सहित करीब 20 लाख का सामन चोरी कर ले गए. संचालक ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले ही बाजार के चार दुकानों में भी चोरी हुई थी. तब पुलिस ने दावा किया था कि आगे इस तरह की घटना नहीं होगी, लेकिन 15 दिन के भीतर ही चोरी की इतनी बड़ी बरदात होने से पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है. दुकानदार ने थाने में चोरी की वारदात की शिकायत की है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग किया है.