सूरजपुर: जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. रोजाना कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में बढ़ोतरी हो रही है. सूरजपुर में एक ओर कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए प्रशासन वैक्सीनेशन से लेकर सारी सुविधाएं दुरुस्त करने में जुटा है. दूसरी ओर कोरोना संकट काल में स्थानीय जनप्रतिनिधि भी सहयोग के लिए सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में नगर पंचायत जरही के अध्यक्ष बीजू दासन ने अपने अध्यक्ष निधि से स्थानीय अस्पताल के कोविड वार्ड के लिए दस ऑक्सीजन बेड दिया है. क्षेत्रिय विधायक और शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह ने वर्चुअल माध्यम से जुड़कर इन ऑक्सीजन बेड का उद्घाटन किया.
जरही में बनाया गया 10 बेड वाला कोविड अस्पताल मंत्री गुरू रुद्र कुमार ने जामुल नपा को सौंपी एम्बुलेंस, कोरोना वॉरियर्स का किया सम्मान
ग्रामीणों को बताए वैक्सीनेशन के फायदे
नगर पंचायत अध्यक्ष बीजू दासन ने 18+ के लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करने की अपील की. उन्होंने कहा क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में ऑक्सीजन बेड मरीजों को राहत देगा. बीजू दासन ने जानकारी दी कि मरीजों के लिए ऑक्सीजन के साथ ही अन्य कई व्यवस्थाएं कराई जा रही हैं. जिले में वैक्सीनेशन के लिए अंत्योदय और बीपीएल के ग्रामीण सामने नहीं आ रहे हैं. जिसके लिए अध्यक्ष बीजू दासन ने लोगों को वैक्सीनेशन के फायदे बताए और टीका लगवाने को कहा.
जांजगीर में छत्तीसगढ़ का पहला पुलिस कोविड केयर सेंटर तैयार
कोरोना से लड़ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सार्थक पहल
नगर पंचायत अध्यक्ष बीजू दासन की पहल से क्षेत्र में बढ़ते कोरोना मरीजों को एक राहत मिलेगी. साथ ही इस पहल की लोग काफी सराहना कर रहे हैं. सूरजपुर में रोजाना कोरोना संक्रमितों के आंकड़े 600 के पार पहुंच रहे हैं. ऐसे में मरीजों के ठीक होने के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहद जरूरत है. ऐसे में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की पहल कोरोना से लड़ने के लिए एक सार्थक कदम है.