सूरजपुर: कोरोना संकट के बीच केन्द्र और राज्य सरकार ने सभी प्राइवेट स्कूलों से शिक्षकों को वेतन देने की अपील की थी. जिसे दरकिनार करते हुए क्षेत्र में मौजूद एक प्राइवेट स्कूल अपने शिक्षकों को वेतन नहीं दे रहा है. जिससे स्कूल के शिक्षक तंगहाली में जीने को मजबूर हैं.
कोरोना संकट के दौरान केन्द्र और राज्य सरकार ने लॉकडाउन किया है और प्राइवेट स्कूलों और अन्य प्राइवेट संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों को वेतन भुगतान करने की बात कही थी.
शिक्षकों को वेतन देने के लिए ज्ञापन सौंपा
गुरुवार को छत्तीसगढ़ छात्र संगठन (जोगी) के सदस्य सरफराज पठान ने बताया कि उन्होंने कलेक्टर के नाम जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में कहा गया है कि सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल प्रबंधन 6 महीने से वेतन नहीं दिया है.
आर्थिक तंगी से जूझ रहे शिक्षक
लॉकडाउन के पहले से भी तनख्वाह नहीं मिलने से शिक्षक गंभीर आर्थिक स्थिति से गुजर रहे हैं. उनके सामने खाने की भी परेशानी खड़ी हो गई है.