छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर में हाथियों का आतंक, 1 महीने में 6 की मौत, प्रशासन मौन - हाथियों के हमले से शिक्षक की मौत

जिले के बिहारपुर क्षेत्र में हाथियों के हमले में एक शिक्षक की मौत हो गई. हाथियों के हमले से दो दिन में दो लोगों की मौत हो चुकी है.

हाथियों का आतंक

By

Published : Nov 10, 2019, 7:17 PM IST

Updated : Nov 10, 2019, 9:15 PM IST

सूरजपुर:ओड़गी विकासखंड के बिहारपुर क्षेत्र में हाथियों के हमले में एक शिक्षक की मौत हो गई है. 30 हाथियों के दल ने शिक्षक को पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया.

बिहारपुर क्षेत्र में हाथियों के हमले में एक शिक्षक की मौत

शनिवार की शाम बिहारपुर के पास हाथियों के दल को खेत में होने की सूचना मिली तो ग्रामीणों ने एकजुट होकर हाथियों को खदेड़ने का फैसला लिया. इसके बाद ग्रामीण हाथियों को भगाने चले गए तभी 28 हाथियों का दल देखने के बाद ग्रामीण भाग खड़े हुए और शिक्षक विश्वनाथ तिवारी जिसकी उम्र 50 साल थी, उसे पीछे बैठे हाथी ने अचानक हमला कर दिया. हाथियों ने उसको सिर के बल पटक-पटक कर जान से मार डाला. हाथियों का गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ, उसके बाद 2 घंटे तक उन्होंने शिक्षक के शव को अपने घेरे में रखा.

पढ़ें- सूरजपुर : रेत और मुरम का अवैध उत्खनन जारी, प्रशासन के दावे फेल

ग्रामीणों का कहना है कि पिछले एक महीने में हाथियों की वजह से लगभग 6 लोगों की जान जा चुकी है अगर अब भी वन विभाग नहीं जागा तो उग्र आंदोलन करेंगे.

Last Updated : Nov 10, 2019, 9:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details