सूरजपुर:जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच ब्लैक फंगस के केस भी सामने आ रहे हैं. जिले में एक व्यक्ति की आंखों में सूजन और काले धब्बे होने के बाद उसे संदेह के आधार पर रायपुर भेजा गया है. स्वास्थ्य विभाग भी ब्लैक फंगस को लेकर अलर्ट है. लक्षण वाले मरीज के सामने आने पर तुरंत उसे रायपुर रेफर कर दिया जाता है.
ब्लैक फंगस के मामलों को देखते हुए लोगों में दहशत का माहौल है. सोशल मीडिया पर भी कई तरह की खबरों से लोग डरने लगे हैं. 2 दिन पहले सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति के ब्लैक फंगस से पीड़ित होने की जानकारी सामने आई थी. स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत इसकी जांच की. सीएमएचओ ने बताया कि जिले के एक व्यक्ति जिसका अंबिकापुर में इलाज चल रहा था, उसके आंखों में सूजन आने के बाद संदेह के आधार पर उसे इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है.