छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह लापता...! ढूंढ़कर लाने वाले को कितना मिलेगा पुरस्कार, जानिये पूरा मामला

सरगुजा सांसद व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह लापता का पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जानिए वायरल पोस्ट की सच्चाई...

Surguja MP and Union Minister Renuka Singh missing
सरगुजा सांसद व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह लापता

By

Published : Mar 15, 2022, 7:57 PM IST

सूरजपुर : जिले में भाजयुमो नेता का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस पोस्ट पर पूरे संभाग से कमेंट भी आ रहे हैं. जिले के भाजयुमो मंडल अध्यक्ष ने अपने ही सांसद सह केंद्रीय मंत्री के गायब होने का पोस्ट फेसबुक पर किया है. मंडल अध्यक्ष ने बाकायदा सांसद को ढूंढकर उनके मंडल क्षेत्र तक लाने वाले को नगद राशि देने की बात भी अपने फेसबुक पोस्ट में की है.

केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह लापता का पोस्ट वायरल

जमकर वायरल हो रहा पोस्ट

सूरजपुर के लटोरी मंडल अध्यक्ष सुरेश सोनी के फेसबुक अकाउंट में ये पोस्ट होते ही जमकर वायरल होने के साथ-साथ मजेदार कॉमेंट भी आ रहे हैं. दूसरी ओर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव ने सांसद रेणुका सिंह के क्षेत्र में कम रहने के पीछे उनके पास केंद्रीय मंत्री की जिम्मेदारी को वजह बताते हए उनका बचाव कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:रायपुर नगर निगम : पहली बार सामान्य सभा की बैठक में शामिल हुईं राज्यपाल अनुसुइया उइके

विपक्ष ने ली चुटकी

वहीं, विपक्ष इस पर चुटकी लेते हुए कह रहे हैं कि हम तो पहले से ही अपने क्षेत्र के सांसद को ढूंढ रहे थे. जो कि अब उनके पार्टी के नेता भी उनके गायब होने की बात की पुष्टि कर रहे हैं. यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी रेणुका सिंह के गायब होने की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. अब फिर से एक बार सरगुजा संभाग की दबंग नेता रेणुका सिंह के गायब होने का सोशल मीडिया पर पोस्ट कई सवाल खड़े कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details