सूरजपुर: बीजेपी की नवगठित जिला कार्यकारिणी की प्रथम कार्यसमिति की बैठक 22 नवंबर को आयोजित की गई है. बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय और संगठन महामंत्री पवन साय के शामिल होंगे. सूरजपुर नगर स्थित साधू राम सेवाकुंज में बीजेपी जिला कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई है.
भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश कार्यसमिति में लिए गए निर्णयों और आगामी कार्यक्रमों को देखते हुए बैठक आयोजित की जा रही है. जिसमें मंडल स्तर पर प्रशिक्षण महाभियान की रूप रेखा तय की जाएगी. बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णु देव साय, सगठन महामंत्री पवन साय, प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी दीपक पटेल का मार्गदर्शन होगा.