छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

22 नवंबर को सूरजपुर प्रवास पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, कार्यसमिति की बैठक में होंगे शामिल - विष्णुदेव साय का सूरजपुर दौरा

सूरजपुर में नवगठित जिला कार्यकारिणी की प्रथम कार्यसमिति बैठक 22 नवंबर को आयोजित की जाएगी. बैठक में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय और संगठन महामंत्री पवन साय शामिल होंगे.

BJP state president Vishnudeo Sai
प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय

By

Published : Nov 21, 2020, 5:53 PM IST

सूरजपुर: बीजेपी की नवगठित जिला कार्यकारिणी की प्रथम कार्यसमिति की बैठक 22 नवंबर को आयोजित की गई है. बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय और संगठन महामंत्री पवन साय के शामिल होंगे. सूरजपुर नगर स्थित साधू राम सेवाकुंज में बीजेपी जिला कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई है.

भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश कार्यसमिति में लिए गए निर्णयों और आगामी कार्यक्रमों को देखते हुए बैठक आयोजित की जा रही है. जिसमें मंडल स्तर पर प्रशिक्षण महाभियान की रूप रेखा तय की जाएगी. बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णु देव साय, सगठन महामंत्री पवन साय, प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी दीपक पटेल का मार्गदर्शन होगा.

पढ़ें-सूरजपुर: नेता प्रतिपक्ष ने किया धान संरक्षण केंद्र का निरीक्षण, मजदूरों को मेहनताना न मिलने पर बिफरे

केन्द्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह भी होंगी बैठक में शामिल

इस अवसर पर, केन्द्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामसेवक पैकरा,किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल, संगठन प्रभारी जोगेश लांबा, पूर्व विधायक रजनी त्रिपाठी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भीमसेन अग्रवाल, वरिष्ठ नेता आरके शुक्ल, प्रदेश मंत्री परमेश्वरी राजवाड़े, पूर्व जिलाध्यक्ष अजय गोयल, रामकृपाल साहू, शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details