सूरजपुर: लंबे समय के लॉकडाउन के बाद सूरजपुर को 59 दिनों के बाद अनलॉक (Surajpur unlocked) कर दिया गया है. कोरोना संक्रमण (corona infection) के मरीजों के आंकड़े बढ़ने के कारण सूरजपुर में 13 अप्रैल से लेकर 10 जून तक लॉकडाउन था. ऐसे में प्रशासनिक अभियान और लोगों की जागरूकता के कारण ही जिले में कोरोना संक्रमण के मरीजों के आंकड़ों की दर फिलहाल तीन प्रतिशत से कम है. इसी वजह से प्रशासन ने जिले को सशर्त अनलॉक कर दिया है.
नई गाइडालाइन के मुताबिक शाम 6 बजे से लेकर सुबह 8 बजे तक लॉकडाउन रहेगा. ऐसे में साप्ताहिक सब्जी बाजार भी बंद रहेंगे. होटल ढाबों को भी केवल ऑनलाइन ऑर्डर लेने के आदेश हैं. शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन रहेगा. जिले की सभी दुकानें, व्यवसायिक प्रतिष्ठान कोविड नियमों के साथ खोलने के निर्देश दिए गए हैं.