छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर ने सील किए बार्डर, सख्ती से हो रही जांच - अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूरजपुर

सूरजपुर जिले के बार्डर सील कर दिए गए हैं. कलेक्टर ने बार्डर पर सुरक्षा बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं. जिला अस्पताल में डॉक्टरों को भी अलर्ट किया गया है.

Surajpur sealed the borders
सख्ती से हो रही जांच

By

Published : Apr 11, 2020, 1:19 AM IST

सूरजपुर:कटघोरा को हॉट स्पॉट घोषित करने के बाद आसपास के सभी जिले अलर्ट पर हैं. सूरजपुर में प्रशासन सीमाओं को सील करने में जुट गया है. पुलिस बेवहज घूमने वालों पर सख्त कार्रवाई कर रही है. पुलिस लगातार ऐसे लोगों पर चालानी कार्रवाई कर रही है.

सख्ती से हो रही जांच

सूरजपुर जिला प्रशासन ने अपनी सीमाएं सील कर दी हैं. जिला के बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सिर्फ खाद्यान्न वाहनों को प्रवेश की अनुमति दी गई है. जिला प्रशासन ने अस्पताल में डॉक्टरों को भी अलर्ट मोड पर रखा है. वहीं सूरजपुर कलेक्टर के निर्देश पर विभागीय अधिकारी ब्लॉक स्तर पर लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

हर चौक-चौराहों पर पुलिस की तैनाती कर सघन चेकिंग की जा रही है. डीजीपी डीएम अवस्थी ने सभी पुलिस अधिकारी को निर्देशित किया है कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराएं. उन्होंने कहा कि कुछ छोटे शहरों में दोपहर 12 बजे तक अधिक संख्या में लोग आवाजाही करते दिख रहे हैं. इस पर तत्काल नियंत्रण किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details