सूरजपुर: भटगांव ईटा भट्टा निवासी 14 वर्षीय बच्चा लापता था. जिसकी लाश 25 दिसम्बर को बन्द कोयला खदान के नर्सरी में मिला था. मृतक के सर पर पत्थर से वार कर और गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है. जिसके बाद भटगांव पुलिस Bhatgaon Police जांच में जुटी हुई थी. संदेह के आधार पर मृतक के नाबालिग दोस्त से पूछताछ करने पर अपना जुर्म कबूल किया है. नाबालिग ने बताया कि मृतक से मोबाइल खरीद बिक्री की बात पर विवाद हो गया था, जहां नर्सरी ले जाकर पहले गला दबाकर हत्या करने के बाद बड़े से पत्थर से सर पर वार कर भाग गया था. लिहाजा पुलिस नाबालिग को गिरफ्तार कर कार्रवाई में जुटी है. Surajpur Crime News
हत्या के पीछे मोबाइल बना कारण:आरोपी बेरोजगार था और उसने एक मोबाइल खरीदा था लेकिन बेरोजगार नाबालिग नशे का आदी था जो बिना नशा का नहीं रह पाता था. नशे के लिए वह कई बार घर से सामान भी बेच चुका था. आरोपी बालक को जब नशे की लत लगी तब उसे जब कहीं पैसा नहीं मिला. तब वह नाबालिग के पास आया और अपने मोबाइल को गिरवी रखने के लिए मृतक नाबालिग से कहा तो उसने ₹1000 देकर मोबाइल गिरवी रख लिया. उसके बाद जब आरोपी नाबालिग ने उससे ₹1000 देकर मोबाइल लेनी चाहिए. तब नाबालिग ने उसे मोबाइल के बदले ₹2000 देने को कहा. जिससे गुस्सा कर आरोपी बालक उसको बहला फुसलाकर सुनसान जंगल में ले गया. पहले उसका गला दबाया उसके बाद उसके सर पर पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी. Blind murder of minor child in Surajpur