छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, 15 बाइक जब्त

सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी मामले में बड़ा कामयाबी हासिल किया है. बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए नाबालिग बालक सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 10 लाख की कीमत का 15 मोटरसाइकिल जब्त किया है. सभी आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

bike thief gang arrested surajpur
बाइक चोर गिरोह गिरफ्तार

By

Published : Sep 25, 2022, 5:48 PM IST

Updated : Sep 25, 2022, 7:40 PM IST

सूरजपुर:सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस खुलासे में नाबालिग बालक सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 10 लाख की कीमत का 15 बाइक जब्त किया है. फिलहाल सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. दरअसल पिछले कुछ दिनों से कोतवाली थाने में बाइक चोरी होने की कई शिकायत मिली है. जिसके बाद सूरजपुर एसपी ने एसडीओपी की निगरानी में एक टीम गठित कर चोर गिरोह को पकड़ने की जिम्मेदारी दी.

यह भी पढ़ें:इको कार के सायलेंसर चोरी का पुलिस ने किया पर्दाफाश, बिलासपुर सहित कई जिलों में करते थे चोरी

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोतवाली क्षेत्र के तुरिया पारा इलाके में रहने वाला राजा सोनवानी ऐसी गतिविधियों में संलिप्त रहा है, जिसके आधार पर पुलिस ने राजा सोमवारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. आरोपी की निशानदेही पर नाबालिग बालक के साथ उसके चार और सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. उन लोगों के कब्जे में रखी 15 वाहन को जब्त किया है. वाहनों की कीमत लगभग 10 लाख रुपए बताई जा रही है.

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम राजा सोनवानी, त्रियंबक भास्कर, राकेश सोनवानी, उमेश सोनवानी, विनोद और एक अपचारी बालक शामिल हैं. यह आरोपी सूरजपुर के साथ ही अन्य जिलों में भी चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. ऐसा नहीं है कि यह कोई पहला मामला है. सूरजपुर जिले में लगातार बाइक चोरी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं और पुलिस विभाग लगातार चोर गिरोह पर नकेल कसने की कोशिश करती रहती है. लेकिन चोरों के हौसले बुलंद रहते हैं. पुलिस के लाख प्रयासों के बाद भी जिले में विभिन्न प्रकार की चोरियां बढ़ती जा रही है. लेकिन पुलिस विभाग इस पर अंकुश लगा पाना संभव नहीं है.

Last Updated : Sep 25, 2022, 7:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details