सूरजपुर: जिले के हरिहरपुर गांव के चैनपुरपारा में रहने वाले संतोष सिंह ने 27 अगस्त को घरेलू विवाद को लेकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी और फरार हो गया था, जिसे सूरजपुर पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है.
कुल्हाड़ी से की पत्नी की हत्या
पुलिस के मुताबिक हरिहरपुर गांव में रहने वाले रनसाय चेरवा ने चंदौरा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि चैनपुरपारा में रहने वाले संतोष सिंह का पत्नी से घरेलू कामकाज की छोटी-छोटी बात को लेकर आए दिन विवाद होता रहता था. 26 अगस्त को भी आरोपी का उसकी पत्नी के साथ विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपी ने 27 अगस्त की सुबह अपनी पत्नी कृष्णा कुमारी पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी. रिपोर्ट पर संतोष सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई थी. मामले की सूचना पर सूरजपुर पुलिस अधीक्षक ने चंदौराथाना प्रभारी राजेश कुकरेजा को आरोपी की जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए.
आरोपी ने कबूला अपना जुर्म
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर और एसडीओपी प्रतापपुर राकेश पाटनवार के मार्गदर्शन में थाना चंदौरा की पुलिस टीम ने हरिहरपुर चैनपुरपारा के रहने वाले आरोपी संतोष सिंह को गिरफ्तार किया. साथ ही उससे सख्ती से पूछताछ की. पूछताछ में आरोपी ने जुर्म करना स्वीकार कर लिया है.