छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Badlav Padyatra In Pratappur: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी आप, प्रतापपुर में निकाली बदलाव पदयात्रा - अरविंद केजरीवाल

Badlav Padyatra In Pratappur छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और भाजपा का विकल्प देने के दावे के साथ अब आम आदमी पार्टी भी चुनावी मैदान में है. छत्तीसगढ़ में बदलाव लाने के वादे के साथ आम आदमी पार्टी ने प्रतापपुर से बदलाव पदयात्रा की शुरुआत भी की. विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पार्टी ने अभी से ही एड़ी चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया है.

Badlav Padyatra In Pratappur
प्रतापपुर में निकाली बदलाव पदयात्रा

By

Published : Jul 24, 2023, 9:04 PM IST

Updated : Jul 24, 2023, 9:26 PM IST

प्रतापपुर में निकाली बदलाव पदयात्रा

सूरजपुर:आम आदमी पार्टी ने अभी से अपनी चुनावी गतिविधियों को तेज कर दिया है. छत्तीसगढ़ के सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटी आप सभा और रैलियां करते दिख रही है. इसी कड़ी में सोमवार को विकासखंड प्रतापपुर में आम आदमी पार्टी ने विशाल बदलाव पदयात्रा का आयोजन किया. देशभक्ति गीतों के बीच कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ में बदलाव के लिए नारेबाजी करते रहे.

संजीव झा ने छत्तीसगढ़ के लोगों से मांगा एक मौका:बदलाव पदयात्रा में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजीव झा कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ाते और लोगों से एक मौका देने की अपील करते नजर आए. आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ की सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है. चुनावी माहौल बनाने और कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ाने के लिए आम आदमी पार्टी के नेता ओर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पिछले दिनों बिलासपुर में रैली की थी. उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी चुनावी महौल बनाने में ताकत झोंकी थी.

दिल्ली वाली व्यवस्था देने का वादा:आप की बदलाव रैली नगर के स्टेडियम ग्राउंड से शुरू होकर नगर के चौक चौराहे से होते हुए तहसील कार्यलय पहुंचकर समाप्त हुई. इस दौरान स्थानीय पुलिस स्टेशन चौक पर प्रदेशाध्यक्ष संजीव झा ने रैली को संबोधित किया. उन्होंने छत्तीसगढ़ में कुशासन को बदलकर आम आदमी पार्टी की ओर से यहां दिल्ली वाली शासन व्यवस्था देने का वादा किया.

छत्तीसगढ़ शासन के कुशासन को बदल कर यहां दिल्ली वाली शासन व्यवस्था देने का प्रयास आम आदमी पार्टी की ओर से किया जा रहा है. इसमें भय, भूख और भ्रष्टाचार को दूर कर के हर वर्ग के लोगों के लिए फ्री बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य का बेहतरीन शासन दिया जाएगा. -संजीव झा, प्रदेश प्रभारी, आम आदमी पार्टी

Bilaspur AAP Rally: बिलासपुर में आप की महारैली, 2 जुलाई को अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान भरेंगे हुंकार
Chhattisgarh Election 2023 : जनता कांग्रेस और बसपा के वोट बैंक पर आप की नजर, बीजेपी के खेमे में खलबली
Aam Aadmi Party Rally: बिलासपुर में कितनी सफल रही आम आदमी पार्टी की महारैली, देखिए तस्वीरें

विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर कांग्रेस और भाजपा के एक्टिव होते ही आम आदमी पार्टी भी जी जान से तैयारियों में जुट गई है. छत्तीसगढ़ की सभी विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारने के लिए आप गुणा गणित में लग गई है. पार्टी से आम लोगों को जोड़ने के साथ ही दिल्ली और पंजाब सरकार की उपब्धियां भी गिनाई जा रही हैं. कांग्रेस और भाजपा का विकल्प होने के दावे के साथ इस बार के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी पूरे दमखम के साथ उतरने की तैयारी में है.

Last Updated : Jul 24, 2023, 9:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details