सूरजपुर:जल ही जीवन है ये तो सभी जानते हैं लेकिन प्रदेश के कई इलाकों में पानी लोगों के लिए परेशानी बन गया है. सुपेबेड़ा में जहां ये पानी लोगों को किडनी की बीमारी दे रहा है, वहीं देवभोग में भी ये बीमारी पहुंच गई है. कई इलाकों में दूषित पानी से लोगों के पैर टेढ़े होने या बीमार होने की खबर आती रहती है. ताजा मामला सूरजपुर जिले का है.
यहां जिंदगानी नहीं, परेशानी बनी पानी, लोग हो रहे हैं बीमार - सूरजपुर
जिले में ग्रामीण मूलभूत सुविधा के लिए तरस रहे है. दूषित पानी की वजह से लोग बीमार होते जा रहे है. वही प्रशासन भी इस पूरे मामले को लेकर आंख मूंदे हुए है.
सूरजपुर जिले में गंदा पानी पीने से हर उम्र के लोग बीमार पड़ रहे हैं. रविन्द्रनगर गांव में हैंडपंप और बोरवेल से आयरन और फ्लोराइड युक्त पानी निकल रहा है, जिससे ग्रामीण परेशान हैं. पानी की उपलब्धता नहीं होने के कारण लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं और बीमारी का शिकार हो रहे हैं.
प्रशासन से लगातार शिकायत करने के बाद भी सिवाय आश्वासन के ग्रामीणों को कुछ नहीं मिल पाया. हालांकि इस पूरे मामले को लेकर जिला प्रशासन सीईओ ने गांव में पानी की जांच कराने की बात कही है. जिसके बाद से ही ग्रामीणों के अंदर इस समस्या का निराकरण होने की उम्मीद फिर से जाग उठी.