सूरजपुर: जिले के रामपुर गांव में छोटे बच्चों ने रस्मों रिवाज के साथ को गुड्डे गुड़िया की अनोखी शादी रचाई. इस शादी में बच्चों के साथ पूरा गांव शामिल हुआ. धूमधाम से गुड्डे गुड़िया की शादी रचायी गई. शादी में बच्चों ने गांव वालों से चंदे के रूप में आर्थिक मदद ली. सभी रस्मों को निभाते हुए गुड्डे गुड़िया की अनोखी शादी रचाई गई. गांव के बड़े लोग भी इस शादी न सिर्फ बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिए बल्कि आर्थिक मदद भी की.
ऐसे की जाती है गुड्डे-गुड़िया की शादी :इस शादी में मंडप बनता है, लोग नाचते गाते हैं, सभी रस्मों को निभाया जाता है. बाकायदा पूरे गांव को इस शादी में न्यौता दिया जाता है. लोग डीजे की धुन पर अन्य शादियों की तरह नाचते गाते है. फिर विधि विधान से गुड्डे गुड़िया की अनोखी शादी संपन्न की जाती है.
ऐसे हुई इस शादी की शुरुआत: लगभग 3 साल पहले गांव के बच्चों ने कुछ लोगों से चंदा लेकर गुड्डे गुड़िया की शादी पूरे रीति रिवाज से की थी. बच्चों के इंतजाम और शादी में निभाये जाने वाले सभी पुरानी रस्मों को देख लोगों ने इस शादी को परम्परा ही बना लिया. जिसका एक मकसद ये भी है कि लोग इस शादी के माध्यम से पुरानी रीति रिवाजों को याद रखें.