छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ETV भारत की पड़ताल: सूरजपुर जिले में हॉस्पिटल है तैयार, वेंटिलेटर का इंतजार - surajpur district hospital is fully prepared

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सूरजपुर जिला अस्पताल पूरी तरह से तैयार है. जिला प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. इसकी जानकारी जिला पंचायत सीईओ अश्वनी देवांगन ने दी है.

surajpur-district-hospital-preparation-to-fight-with-covid-19
सूरजपुुर जिला अस्पताल है कोरोना से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार

By

Published : Apr 7, 2020, 7:08 PM IST

Updated : May 1, 2020, 5:46 PM IST

सूरजपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से पूरे विश्व के माथे पर चिंता की लकीरें खींची हुई है. देश में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है लेकिन छत्तीसगढ़ में स्थिति कंट्रोल है. छत्तीसगढ़ में 10 में से 9 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं, एक का इलाज जारी है. ETV भारत ने सूरजपुर जिले में अस्पतालों की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान स्थिति संतोषजनक नजर आई.

ETV भारत की पड़ताल

इन्हीं सब के बीच ETV भारत ने हकीकत को जानने के लिए सूरजपुर जिला अस्पताल की पड़ताल की, जहां पाया गया की जिला अस्पताल कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है. जिला प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पूरी तैयारियां कर ली गई है. यहां नर्सों के साथ-साथ डॉक्टरों की भी तैनाती कर दी गई है.

आईसोलेशन वार्ड तैयार

जिला पंचायत सीईओ ने दी जानकारी

दरअसल देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मरीज और संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन और जिला अस्पताल की ओर से सूरजपुर सहित सरकारी भवनों को कोरोना से लड़ने के लिए तैयार किया गया है. जिला पंचायत सीईओ अश्वनी देवांगन ने बताया कि जिला सूरजपुर में वर्तमान में कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही है, जिसके तहत जिला चिकित्सालय सहित चार अन्य जगहों को चिन्हित करके रखा गया है. जहां पर आवश्यकता अनुसार बेड बढ़ाए जा सकते हैं.

आईसोलेशन वार्ड तैयार

की गई यह तैयारी

जिला चिकित्सालय में अभी 8 बेड तैयार हैं. वहीं विश्रारामपुर में 12 बेड तैयार हैं. इसके अलावा 6 बेड अन्य जगहों पर हैं, जिसे संक्रमित मरीजों को रखने के लिए तैयार किया गया है. वहीं जो शासन से निर्देश मिले हैं, उसके मुताबिक एमसीएच की नई बिल्डिंग को भी 80 बेड अस्पताल के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया है. वहीं संभावित मरीजों को क्वॉरेंटाइन में रखने के लिए लगभग 101 बेडों की व्यवस्था के लिए जगह चिन्हित करके रखा लिया गया है, जिसमें DPRC सहित अन्य जगह शामिल है. वहीं वर्तमान में 20 बेड तैयार हैं और 80 बेड की व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से कर ली गई है.

सूरजपुुर जिला अस्पताल

संक्रमित मरीजों को ले जाने विशेष तरह से एंबुलेंस की व्यवस्था

सीईओ अश्वनी ने बताया कि, विशेष तरह से एंबुलेंस की व्यवस्था भी संक्रमित मरीजों को लाने ले जाने के लिए की गई है. इसके लिए 3 एंबुलेंस को अलग से चिन्हित करके रखा गया है, ताकि अगर कोई भी मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है, तो उनके घर से अस्पताल तक लाने और कोई संभावित सदस्य हैं उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर तक लाया जा सके. वहीं जिला चिकित्सालय में 1 वेटिंलेटर उपलब्ध है. वहीं आगे के लिए मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर को निर्देशित किया गया है. उन्होंने आगे कहा कि अभी तक कोरोना से संबंधित कोई भी मामला जिले में नहीं आया है. वहीं अगर कोई मामला सामने आ भी जाता है तो जिला प्रशासन इसके लिए पूरी तरह से तैयार है.

Last Updated : May 1, 2020, 5:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details