छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर: 5 दिनों बाद आज खुला जिला न्यायालय, सभी के सैंपल आए निगेटिव - सूरजपुर में पॉजिटिव

सूरजपुर का जिला न्यायालय शुक्रवार को 5 दिनों बाद खुल गया है. कोर्ट परिसर को कोविड-19 पॉजिटिव मरीज के पाए जाने के बाद 5 दिनों के लिए बंद कर दिया गया था.

District Court Surajpur
जिला न्यायालय सूरजपुर

By

Published : Jul 17, 2020, 12:52 PM IST

सूरजपुर:जिला एवं सत्र न्यायालय 5 दिन बाद शुक्रवार से खोला जाएगा. कोर्ट के एक क्लर्क के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद न्यायालय परिसर को 5 दिनों तक बंद करने का आदेश जारी किया गया था. कोर्ट खुलने के बाद से सभी को परिसर के अंदर मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा. इस दौरान कोर्ट की सुरक्षा कड़ी की गई है.

पढ़ें-COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से 21 लोगों की हुई मौत, एक्टिव केस 1,282

5 दिन पहले अंबिकापुर से सूरजपुर अप-डाउन करने वाले एक क्लर्क की कोरोना सैंपल टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद से ही न्यायालय परिसर को सैनिटाइज कराकर 5 दिनों के लिए बंद कर दिया गया था. कोर्ट परिसर से कुल 42 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिसे जांच के लिए भेजा गया था. राहत की बात ये है कि सभी के रिपोर्ट निगेटिव आए थे, जिसके बाद जिला प्रशासन ने कोर्ट को कड़ी सुरक्षा के बीच खोले जाने का फैसला लिया था.

सूरजपुर में 3 एक्टिव केस

जिले में अब तक कुल 32 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. इनमें से 29 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. जिले में कुल एक्टिव केस 3 हैं. कोर्ट के क्लर्क को अंबिकापुर के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल 4 हजार से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं. एक्टिव केस की अगर बात करें, तो राज्य में इस समय तक कुल 1 हजार 282 कोरोना संक्रमितों का इलाज जारी है. वहीं संक्रमण से मरने वालों की संख्या 21 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details