सूरजपुर: जिले में बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए प्रशासन अलर्ट पर है. पशु विभाग ने लोगों को जागरुक रहने के भी निर्देश दिए हैं. भारत में बर्ड फ्लू का पहला मामला 2006 में सामने आया था. केंद्र ने कहा कि चार राज्य केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में 12 स्थानों पर एवियन इन्फ्लुएंजा या बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं.
पशु विभाग के उप संचालक ने जिले के सभी पोल्ट्री फार्म संचालकों को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बर्ड फ्लू के सिम्टम्स नजर आने पर तत्काल इसकी सूचना प्रशासन को दें. साथ ही मैदानी अमलों को भी पोल्ट्री फार्म समेत पक्षियों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं, ताकि खतरे को भांपा जा सका.
पढ़ें : चार राज्यों में बर्ड फ्लू के मामले, प्रसार को रोकने के लिए परामर्श जारी