छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गाइडलाइन: दिवाली और छठ पर 2 घंटे पटाखे फोड़ने की अनुमति - Surajpur News

सूरजपुर जिले में दिवाली और छठ पर्व के लिए जिला प्रशासन ने गाइडलाइन जारी की.

Surajpur District Panchayat CEO Akash Chhikara
सूरजपुर जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा

By

Published : Nov 13, 2020, 11:46 AM IST

Updated : Nov 13, 2020, 2:28 PM IST

सूरजपुर: दिवाली त्योहार और छठ पर्व के मद्देनजर प्रशासनिक गाइडलाइन जारी की गई है. बीते बुधवार को सूरजपुर कलेक्टर रणवीर शर्मा ने आदेश जारी किया. दिवाली और छठ पर कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए केवल 2 घंटे पटाखे फोड़ने के लिए समय निर्धारित किया गया है. शाम 8 बजे से रात 10 बजे तक ही पटाखे फोड़े जा सकेंगे. इसके अलावा इस बार छठ पर्व नदी-नाले के छठ घाटों पर नहीं मनाया जाएगा.

सूरजपुर जिले में छठ पर्व को लेकर हर साल काफी उत्साह का माहौल रहता है. ऐसे में दिवाली और छठ पर्व जैसे त्योहारों में कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर जारी आदेश में जिलेवासियों में उदासी का माहौल है.

पटाखे फोड़ने के लिए समय निर्धारित

पढ़ें:सूरजपुर: दिवाली पर महिला समूहों को मायूसी, प्रशासन ने लोगों से की ये अपील

10 बजे के बाद पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध

सूरजपुर जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा ने आम लोगों और श्रद्धालुओं से घरों में ही रह कर कोरोना के बचाव के लिए जारी नियमों का पालन करते हुए पर्व मनाने की अपील की है. जिले में दिवाली और छठ पूजा पर केवल शाम 8 बजे से रात 10 बजे तक ही पटाखे फोड़े जा सकेंगे. इसके बाद पटाखे फोड़ना पूर्णता प्रतिबंधित रहेगा.

Last Updated : Nov 13, 2020, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details