सूरजपुर: दिवाली त्योहार और छठ पर्व के मद्देनजर प्रशासनिक गाइडलाइन जारी की गई है. बीते बुधवार को सूरजपुर कलेक्टर रणवीर शर्मा ने आदेश जारी किया. दिवाली और छठ पर कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए केवल 2 घंटे पटाखे फोड़ने के लिए समय निर्धारित किया गया है. शाम 8 बजे से रात 10 बजे तक ही पटाखे फोड़े जा सकेंगे. इसके अलावा इस बार छठ पर्व नदी-नाले के छठ घाटों पर नहीं मनाया जाएगा.
सूरजपुर जिले में छठ पर्व को लेकर हर साल काफी उत्साह का माहौल रहता है. ऐसे में दिवाली और छठ पर्व जैसे त्योहारों में कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर जारी आदेश में जिलेवासियों में उदासी का माहौल है.