छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर जिला प्रशासन ने छात्रों को परीक्षा सेंटर के लिए किया रवाना

सूरजपुर जिला प्रशासन की टीम ने छात्रों को JEE की परीक्षा के लिए विभिन्न परीक्षा केंद्रों में रवाना किया. 1 सितंबर से आयोजित होने वाली परीक्षा में राज्य सरकार के आदेश पर जिला प्रशासन सभी छात्रों को निःशुल्क परीक्षा केंद्रों तक पहुंचा रही है.

Surajpur district administration leaves students for examination center
छात्र हुए रवाना

By

Published : Sep 1, 2020, 11:00 AM IST

Updated : Sep 1, 2020, 3:59 PM IST

सूरजपुर:देशभर में JEE और NEET की परीक्षा को लेकर हो रहे विरोध के बीच आज से JEE की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. 1 सितंबर से 6 सितंबर तक JEE और 13 सितंबर को NEET की परीक्षा आयोजित की जाएगी. राज्य सरकार ने सभी परीक्षार्थियों के लिए निःशुल्क परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराए जाने के लिए जिला प्रशासन को आदेश दिया था. छत्तीसगढ़ में कुल 5 सेंटर बनाए गए हैं. सूरजपुर जिले के परीक्षार्थियों को जिला प्रशासन की टीम ने परीक्षा केंद्र के लिए रवाना किया.

छात्रों को परीक्षा सेंटर के लिए किया रवाना

पढ़ें- जेईई मेन परीक्षा आज से, शिक्षा मंत्री ने की सहयोग की अपील

अप्रैल महीने में आयोजित होने वाली NEET और JEE की परीक्षाओं को कोरोना महामारी की वजह से दो बार स्थगित कर आगे बढ़ाया गया. परीक्षा आयोजित करने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 1 से 6 सितंबर के बीच JEE मेन और 13 सितंबर को नीट की परीक्षाएं आयोजित करना तय किया है. इसे लेकर विपक्ष और कुछ छात्र लगातार विरोध कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ में परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए कलेक्टर के आदेश पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए. इनके नंबर भी जारी किए गए हैं, जिस पर मैसेज कर परीक्षार्थी अपना पंजीयन कर सकते हैं. जिले में कुल 40 परीक्षार्थियों ने अपना पंजीयन कराया था, जिसमें से सोमवार को 6 छात्रों को रवाना किया गया.

एक दिन पहले ही रवाना हुए छात्र

राज्य सरकार के आदेशानुसार सभी छात्रों के रहने-खाने और वापस आने की व्यवस्था नोडल अधिकारी कर रहे हैं. सभी छात्रों के साथ केंद्र तक नोडल अधिकारी भी साथ जा रहे हैं. नोडल अधिकारी पुष्पेंद्र शर्मा ने बताया कि कलेक्टर रणवीर शर्मा के निर्देश पर जिले में टीम बनाकर कार्य किया जा रहा है, जिससे छात्रों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी. बता दें कि छत्तीसगढ़ में रायपुर, बिलासपुर, भिलाई और कोटा को परीक्षा सेंटर बनाया गया है, जहां परीक्षार्थी एक दिन पहले से ही पहुंचने लगे हैं. राज्य शासन ने सभी छात्रों के ठहरने के लिए पहले ही हॉस्टल को साफ करवा दिया था.

Last Updated : Sep 1, 2020, 3:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details