छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर जिला प्रशासन की नेक पहल, ब्लड प्लस एप्लीकेशन लॉन्च - Surajpur Blood Plus Application

जिला अस्पताल में ब्लड की किल्लत को देखते हुए जिला प्रशासन ने वर्चुअल ब्लड बैंक एप्लीकेशन का शुभारंभ किया है, ताकि किसी भी जरूरतमंद को रक्त के लिए अन्य जिले में भटकना न पड़े. ब्लड प्लस एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर आसानी से उपलब्ध है.

blood plus application launched
रक्तदान

By

Published : Sep 14, 2020, 12:23 PM IST

Updated : Sep 14, 2020, 2:53 PM IST

सूरजपुर : जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव के कारण मरीजों की दुर्दशा की तस्वीरें सामने आती रही हैं. ऐसे में जिले में 2 साल पहले ब्लड बैंक भी खोला गया. इसके बावजूद ब्लड के अभाव में मरीजों को दूसरे जिले में जाकर ब्लड की व्यवस्था करनी पड़ती थी. सूरजपुर जिला प्रशासन ने एक पहल करते हुए मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया है. इससे मरीजों को आसानी से ब्लड की सुविधा मिल सकेगी.

सूरजपुर जिला प्रशासन की नेक पहल

वर्चुअल ब्लड बैंक एप्लीकेशन

रक्तदान के लिए कई शिविर आयोजित होते हैं, लेकिन रक्त को सुरक्षित रखने की सुविधा केवल बड़े शहरों में होती है. ऐसे में ग्रामीण बाहुल्य सूरजपुर जिले में ब्लड बैंक तो है लेकिन जब मरीजों को आवश्यकता पड़ती है तब संबंधित ब्लड ग्रुप का रक्त मिलना मुश्किल होता है. ऐसे में मरीजों की परेशानी को देखते हुए जिला प्रशासन ने सूरजपुर ब्लड बैंक के नाम से एक ऐप का शुभारंभ किया है. इससे मरीज सीधे संबंधित रक्तदाता से संपर्क कर सकते हैं और स्वेच्छा से रक्तदान कर सकते हैं. इस ऐप को कोई भी व्यक्ति प्ले स्टोर पर जाकर सीधे डाउनलोड कर सकता है. प्रदेश में सूरजपुर जिले में पहली बार शुरू हुआ यह वर्चुअल ब्लड बैंक एप्लीकेशन का शुभारंभ कर जिला प्रशासन बेहद खुश है.

ब्लड प्लस एप्लीकेशन लॉन्च

रक्तदाताओं की कमी नहीं

जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा ने कहा कि जिले में रक्तदाताओं की कमी नहीं है. कुछ युवा वर्ग जिले में रक्तदान की मुहिम चलाकर जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. लेकिन मरीजों की जानकारी के अभाव में रक्तदाताओं से संपर्क मुश्किल हो जाता है. वहीं अब सूरजपुर ब्लड प्लस एप्लीकेशन के माध्यम से रक्त दाताओं से तुरंत संपर्क को लेकर युवा सामाजिक कार्यकर्ता ने भी जिला प्रशासन की इस पहल की तारीफ की है.

ब्लड प्लस एप्लीकेशन लॉन्च

वर्चुअल ब्लड बैंक एप्लीकेशन

बहरहाल स्वास्थ्य विभाग के अभाव के बीच ग्रामीण बहुल जिले में वर्चुअल ब्लड बैंक एप्लीकेशन मरीजों के लिए वरदान साबित होता नजर आ रहा है. अब देखने वाली बात होगी कि जिला प्रशासन कब तक इस ऐप को अपडेट कर पाता है और कब तक इस ऐप से लोगों को सुविधा मिल पाती है.

Last Updated : Sep 14, 2020, 2:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details