सूरजपुर: देश के कई राज्यों में फसलों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाने वाला टिड्डी दल कोरिया जिले तक पहुंच गया है और किसानों के कई एकड़ फसलों को बर्बाद कर रहा है. वहीं सूरजपुर के कृषि संचालक ने टिड्डी दल के हमले से बचने के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही है. कृषि विभाग के अधिकारी ने बताया कि अगर सूरजपुर में टिड्डी दल ने हमला किया, तो वर्तमान सीजन की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो सकती है. टिड्डी दल ने कई राज्यों में बड़े रकबे की खेती को चौपट कर किसानों को तगड़ा झटका दिया गया है.
कृषि विभाग के अधिकारी का कहना है कि कोरोना संकट की घड़ी में टिड्डी दल से निपटना भी बड़ी चुनौती बनकर सामने आया है. हालांकि कृषि विभाग ने जिला स्तर पर पूरी तैयारी कर रखी है. कीटनाशक दवाइयों का भरपूर स्टॉक है. उन्होंने बताया कि पूरी मुस्तैदी से कृषी विभाग जिला प्रशासन के निर्देश पर निगरानी रखे हुए है. उन्होंने आगे बताया कि जिले के बिहारपुर में टिड्डी दल देखें जाने की जो सूचना उन्हें मिली थी वह सही नहीं थी. जिले में फिलहाल टिड्डी दल का कोई प्रकोप नहीं है.