सूरजपुर:झीरम घाटी हमले की जांच बीजेपी के शासनकाल के दौरान नहीं किए जाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस लगातार बीजेपी पर निशाना साधती आई है. इसी क्रम में सूरजपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने बीजेपी नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये सभी नक्सलियों से संबंध बनाकर राजनीतिक लाभ उठा रहे हैं. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि जब भी झीरम हमले की जांच की बात आती है, बीजेपी नेताओं के पेट में दर्द होने लगता है.
सूरजपुर कांग्रेस अध्यक्ष अश्वनी सिंह झीरम घाटी नक्सल हमला: नोटिस जारी होने के बाद NIA ऑफिस पहुंचे प्रत्यक्षदर्शी, बयान देने से किया इनकार
झीरम हमले की जांच को लेकर सूरजपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अश्वनी सिंह ने कहा कि इस हमले को लेकर हजार सवाल खड़े होते हैं. ऐसा क्या हुआ था उस दिन झीरम हमले में जिसकी जांच अब तक नहीं हो पाई है.
बीजेपी पर लगाए कई आरोप
अश्वनी सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'बीजेपी के नेता हमेशा से ही नक्सलियों के साथ संबंध बनाकर उसका फायदा उठा रहे हैं. हाल ही में दंतेवाड़ा में बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष जगत पुजारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उन पर आरोप लगाया है कि नक्सलियों को ट्रैक्टर देने और अन्य सामाग्री उन तक पहुंचाने का ये काम किया करते थे. इससे पहले भी 2013 में दंतेवाड़ा में ही बीजेपी के एक और उपाध्यक्ष शिवदयाल सिंह तोमर की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी, जिसके बाद नक्सली नेता पोडियम लिंगा गिरफ्तार हुआ था. हत्या का कारण पूछने पर उसने बताया था कि तोमर ने नक्सलियों को पैसे देने का वादा किया था, जिससे वह मुकर गया इस वजह से उसकी हत्या की गई'.