सूरजपुर: देश के साथ ही प्रदेश में बरपे कोरोना के कहर से शासन-प्रशासन सहित आम लोग परेशान हैं. राज्य के सभी जिलों में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सूरजपुर जिले में भी कोरोना दिन ब दिन रिकॉर्ड तोड़ता नजर आ रहा है. जिले में बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमितों की पहचान हो रही है.
पढे़ं-सूरजपुर: जिले में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं- बाबूलाल गोयल
जिले के शासकीय कार्यालय भी कोरोना वायरस से अछूते नहीं हैं. इसी के मद्देनजर कलेक्ट्रेट कार्यालय को एहतियात के तौर पर बंद किया गया है. रणवीर शर्मा ने 8 और 9 अक्टूबर के दिन कलेक्ट्रेट कार्यालय में आम लोगों के आने पर प्रतिबंध लगाया है. कार्यालय में सिर्फ अधिकारी-कर्मचारियों को आने की अनुमति होगी. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का नियम का पालन करते हुए मास्क पहन कर ऑफिस आना होगा और सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा.