छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जरूरी सूचना: आम लोगों के लिए 2 दिन तक बंद रहेगा सूरजपुर कलेक्ट्रट

कोरोना वायरस के मद्देनजर एहतियात के तौर पर सूरजपुर कलेक्ट्रेट कार्यालय को आम जनता के लिए बंद कर दिया गया है. इस दौरान सिर्फ अधिकारी-कर्मचारियों को ही ऑफिस आने की अनुमति होगी.

Surajpur District Collectorate Office
सूरजपुर जिला कलेक्ट्रेट

By

Published : Oct 8, 2020, 8:20 PM IST

सूरजपुर: देश के साथ ही प्रदेश में बरपे कोरोना के कहर से शासन-प्रशासन सहित आम लोग परेशान हैं. राज्य के सभी जिलों में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सूरजपुर जिले में भी कोरोना दिन ब दिन रिकॉर्ड तोड़ता नजर आ रहा है. जिले में बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमितों की पहचान हो रही है.

पढे़ं-सूरजपुर: जिले में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं- बाबूलाल गोयल

जिले के शासकीय कार्यालय भी कोरोना वायरस से अछूते नहीं हैं. इसी के मद्देनजर कलेक्ट्रेट कार्यालय को एहतियात के तौर पर बंद किया गया है. रणवीर शर्मा ने 8 और 9 अक्टूबर के दिन कलेक्ट्रेट कार्यालय में आम लोगों के आने पर प्रतिबंध लगाया है. कार्यालय में सिर्फ अधिकारी-कर्मचारियों को आने की अनुमति होगी. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का नियम का पालन करते हुए मास्क पहन कर ऑफिस आना होगा और सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा.

यह भी पढ़ें-सूरजपुर: बीज बैंक से होगी अन्नदाता की मदद, जल्द मिलेगा फायदा

जिले में 1900 से अधिक केस

जिले में अब तक 1 हजार 980 कोरोना के केस सामने आ चुके हैं, जिसमें से 1 हजार 438 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. 529 मरीजों का इलाज कोविड अस्पताल सहित अन्य हॉस्पिटलों में जारी है. इसके अलावा 13 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं. इसी के चलते जिला प्रशासन ने संयुक्त जिला कार्यालय को 2 दिनों के लिए आम लोगों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details