छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर: कलेक्टर ने किया सब्जी मंडी का निरीक्षण, दुकानदारों को सराहा

सूरजपुर कलेक्टर दीपक सोनी ने स्टेडियम परिसर में संचालित सब्जी मंडी का निरीक्षण किया. इस दौरान कम रेट में सब्जी बेचने पर दुकानदारों को सराहा भी.

surajpur-collector-inspected-vegetable-market
कलेक्टर ने सब्जी मंडी का किया निरीक्षण

By

Published : Apr 2, 2020, 10:01 AM IST

Updated : Apr 2, 2020, 11:11 AM IST

सूरजपुर: जिले के स्टेडियम परिसर में संचालित सब्जी मंडी का सूरजपुर कलेक्टर ने जायजा लिया. साथ ही कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान किसानों से बातचीत भी की. इस दौरान कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि 'कोरोना के संक्रमण से उत्पन्न हुई इस गंभीर स्थिति में भी जनसहभागिता के साथ कम समय में सुरक्षित मंडी की परिकल्पना को टीम वर्क के साथ साकार किया गया है'.

कलेक्टर ने सब्जी मंडी का लिया जायजा

कलेक्टर ने कहा कि लॉकडाउन में भी किसानों की मेहनत की उपज का रेट निर्धारित होने से ठगी की शिकायत नहीं मिल रही है. किसान इन मंडियों में उत्पादों को सही दाम पर विक्रय कर लाभ प्राप्त कर रहे हैं. साथ ही उपभोक्ता को भी कम दर पर सब्जी मिल रही है'.

कोरोना महामारी से लड़ाई में करें सहयोग

बता दें कि इस दौरान कलेक्टर ने कम दाम पर सब्जी बेचने वाले किसानों की सराहना भी की. साथ ही सुरक्षा के मानकों का पालन सहित कोरोना वायरस की महामारी से लड़ाई लड़ने में सहयोग करने की अपील की.

Last Updated : Apr 2, 2020, 11:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details