सूरजपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए शासन-प्रशासन हाई अलर्ट पर है. इसके मद्देनजर सूरजपुर जिला कलेक्टर दीपक सोनी ने प्रतापपुर ब्लॉक का दौरा किया है.
कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि शासन-प्रशासन आपकी सुरक्षा में लगे हुए हैं. साथ ही अनुरोध करते हुए कहा कि आप लोग लॉकडाउन के दौरान घर पर ही रहें. अति आवश्यक सुविधा के लिए शासन ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. वहीं उन्होनें कहा कि धारा 144 का उल्लंघन करते पाए जानें वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.