छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के नियम तोड़ने पर होगी कड़ी कार्रवाई, कलेक्टर ने किया निरीक्षण - सूरजपूर जिला लॉकडाउन

सूरजपुर कलेक्टर ने प्रतापपुर क्षेत्र का निरीक्षण किया है. इस दौरान उन्होंने अधिकारी-कर्मचारी को उचित निर्देश दिए हैं और लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. साथ ही लोगों से सहयोग करने की अपील भी की.

Collector visit to Pratappur
कलेक्टर का प्रतापपुर दौरा

By

Published : Mar 26, 2020, 12:56 PM IST

Updated : Mar 26, 2020, 2:38 PM IST

सूरजपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए शासन-प्रशासन हाई अलर्ट पर है. इसके मद्देनजर सूरजपुर जिला कलेक्टर दीपक सोनी ने प्रतापपुर ब्लॉक का दौरा किया है.

कलेक्टर दीपक सोनी ने किया दौरा

कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि शासन-प्रशासन आपकी सुरक्षा में लगे हुए हैं. साथ ही अनुरोध करते हुए कहा कि आप लोग लॉकडाउन के दौरान घर पर ही रहें. अति आवश्यक सुविधा के लिए शासन ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. वहीं उन्होनें कहा कि धारा 144 का उल्लंघन करते पाए जानें वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

जिले से लगने वाली सीमावर्ती क्षेत्र को किया गया सील

वहीं प्रदेश में कोरोना वायरस के और नए केस मिलने से शासन-प्रशासन किसी भी तरह की चूक नहीं करना चाहते हैं. वहीं राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र को बंद कर दिया गया है, इसके साथ ही सभी जिले और ब्लॉक के बॉर्डरों को भी सील कर दिया गया है. सिर्फ कुछ जरूरत की दुकानों को ही कुछ समय के लिए खोलने का आदेश दिया जारी किया गया है.

Last Updated : Mar 26, 2020, 2:38 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details