सूरजपुर:कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर दीपक सोनी ने जिले के लोगों से घर में ही रहने की अपील की है. उन्होंने किसी भी जरूरी काम के लिए टोल फ्री नंबर पर संपर्क करने की बात कही है. उन्होंने आवश्यक काम होने पर एक-एक कर घर से बाहर निकलने और समूह में नहीं रहने की अपील की है.
सूरजपुर कलेक्टर ने की लोगों से घर में ही रहने की अपील - Surajpur Collector Deepak Soni
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सूरजपुर कलेक्टर दीपक सोनी ने लोगों से घर में ही रहने की अपील की है.
सूरजपुर के कलेक्टर दीपक सोनी ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव के लिए जनता के सहयोग की सराहना की है. कलेक्टर ने लॉकडाउन के दौरान 14 अप्रैल तक घर से न निकलने और भीड़भाड़ से बचने की बात कही है. उन्होंने कहा कि प्रशासन नागरिकों की मदद और जीवन रक्षा के लिए सदैव उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि, हमें कोरोना वायरस से सतर्क रहने के साथ ही अफवाहों से भी बचना है. सूरजपुर में आपात स्थिति को देखते हुए टोल फ्री नंबर जारी किया गया है, इस नंबर पर संपर्क कर लोग अपनी समस्याएं प्रशासन तक सीधे पहुंचा सकते हैं.