सूरजपुर :यह पूरा मामला सूरजपुर के सरहदी इलाका हरिहरपुर के सोहरगड़ई गांव का है. जहां मंगलवार दोपहर लगभग 1:00 बजे पति पत्नी नाव से हसदेव नदी को पार कर रहे थे, नाव में नाविक और उसकी पत्नी सहित चार लोग सवार थे. इसी बीच अनियंत्रित होकर बीच नदी में नाव पलट गई. जिसके बाद नाविक और उसकी पत्नी में तैर कर अपनी जान बचा ली, लेकिन नाव पर सवार पति श्रवण सिंह और पत्नी श्याम बाई नदी में डूब गए.
स्थानीय लोगों ने किया रेसक्यू :शुरुआत में स्थानीय लोगों ने पति पत्नी को ढूंढने का प्रयास किया. लेकिन सफलता नहीं मिलने पर उनके द्वारा एसडीआरएफ और पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. जिसके बाद एसडीआरएफ और नगर सेना की 15 सदस्य टीम मौके पर पहुंचकर पति पत्नी के रेस्क्यू करने का प्रयास कर रहे हैं.
नदी की गहराई है ज्यादा :नदी की गहराई ज्यादा होने की वजह से रेस्क्यू टीम को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, उम्मीद जताई जा रही है कि जल्दी रेस्क्यू टीम के द्वारा पति पत्नी के शव को बरामद कर लेगी.आप बता दे कि सूरजपुर जिले में बैठक स्थल पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं. जिसके कारण आए दिन घटना होती है. इसके बाद प्रशासन तो हरकत में आती है लेकिन सुरक्षा के उपाय आज तक नहीं किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- अंबिकापुर बनारस मार्ग पर मिला ड्राइवर का शव
पर्यटन स्थल पर खतरनाक प्वाइंट :सूरजपुर जिले में ऐसे 5 पर्यटक स्थल चिन्हित किए गए हैं जहां लोग घूमने आते हैं. लेकिन सुरक्षा के नाम पर कोई भी सार्थक पहल अभी तक देखने को नहीं मिल रहा है. जिला प्रशासन को चाहिए कि ऐसे स्थानों को चिन्हित कर रेलिंग जैसी व्यवस्था करे. वहीं जिन नदियों पर लोगों का नाव से आवागमन है. वहां पुल बनाने की अत्यंत आवश्यकता है. जिससे इस तरह की घटनाओं पर विराम लगाया जा सके.यह देखने वाली बात होगी कब तक जिला प्रशासन की कुंभकरण की नींद खुलती है और कब तक ऐसे नदियों और पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा की व्यवस्था की जाती है.