छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर की तीनों विधानसभा सीटों पर इस बार मुकाबला होगा जोरदार, गोंगपा ने बीजेपी और कांग्रेस के लिए खड़ी की मुसीबत - प्रतापपुर सीट पर चुनाव

सूरजपुर में तीन विधानसभा सीटें हैं, तीनों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुख्य रुप से मुकाबला रहेगा. तीनों विधानसभा सीटों पर इस बार कुल 42 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. प्रेमनगर सीट पर इस बार गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने अपना प्रत्याशी मैदान में खड़ा कर बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों की नींद जरूर उड़ा दी है. Surajpur Assembly Election

Battle of Surajpur
कांटे का मुकाबला

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 10, 2023, 6:51 PM IST

Updated : Nov 10, 2023, 11:22 PM IST

सूरजपुर में कांटे का मुकाबला

सूरजपुर: 17 नवंबर को सूरजपुर के तीन विधानसभा सीटों प्रेमनगर, भटगांव और प्रतापपुर सीट के लिए मतदान होगा. तीनों सीटों पर इस बार कुल 42 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाने के लिए मैदान में हैं. प्रेमनगर सीट पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही है, पर इस बार गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने यहां से अपना प्रत्याशी मैदान में उतारकर मुकाबले को त्रिकोणीय करने की कोशिश जरूर की है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दल ये दावा कर रही है कि गोंगपा के मैदान में आने से उनको कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

गोंगपा बिगाड़ेगी खेल ?: सूरजपुर विधानसभा में तीनों सीटों पर मुख्य रुप से कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही मुकाबला है, पर इस बार हार और जीत के फासले को प्रेमनगर सीट पर गोंगपा के समर्थक कम कर सकते हैं. गोंगपा ने इस सीट के लिए ताबड़तोड़ तरीके से अपना प्रचार भी शुरु कर दिया है. प्रतापपुर सीट पर कांग्रेस ने पूर्व शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह का टिकट काट राजकुमारी मरावी को मौका दिया है. बीजेपी की ओर से राजकुमारी मरावी के खिलाफ शकुंतला पोर्ते मैदान में हैं. भटगांव से इस बार कांग्रेस और बीजेपी के अलावा 15 प्रत्याशी मैदान में हैं. बीजेपी और कांग्रेस के अलावा 15 प्रत्याशियों के मैदान में होने से दोनों ही मुख्य पार्टियों का वोट बंटता नजर आ रहा है.

किसान कर्जमाफी से क्या कांग्रेस को फिर मिलेगी सत्ता की चाबी, जानिए क्या है जनता का मूड !
Manoj Tiwari In Raipur रायपुर में मनोज तिवारी ने ये क्या कह दिया, अपनी ही पार्टी को लेकर किया बड़ा खुलासा
Durg ED Raid दुर्ग में धिंगानी फायर वर्क्स के संचालक के ठिकानों पर ईडी, सीएम भूपेश बघेल ने कहा- पहले चरण का एग्जिट पोल आ गया

क्या कहता है पुराना ट्रेंड: सूरजपुर की तीनों विधानसभा सीटों पर कांटे का मुकाबला है. गोंगपा जरूर प्रेमनगर सीट पर अपना जोर दिखा रही है पर लड़ाई मुख्य रुप से बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही रहने वाला है. निर्दलीय प्रत्याशी जरूर थोड़ा बहुत दोनों दलों का सियासी गणित वोटों के आधार पर बिगाड़ सकते हैं पर इन तीनों सीटों के पुराने सियासी ट्रेंड को देखें तो मुकाबला इस बार भी कांग्रेस बनाम बीजेपी ही रहने वाला है.

Last Updated : Nov 10, 2023, 11:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details