छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना हॉटस्पॉट जजावल में बढ़ी निगरानी, कर्मचारियों का हो रहा कोरोना टेस्ट - corona hotspot

सूरजपुर के जजावल में कोरोना के 6 नए मामले सामने आने के बाद प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. जिला प्रशासन की टीम जजावल में तैनात 20 कर्मचारियों को टेस्ट के लिए अपने साथ लेकर गई है. शिक्षामंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम जजावल के साथ प्रतापपुर क्षेत्र की कड़ी निगरानी कर रहे हैं.

corona test of employees
प्रशासन मुस्तैद

By

Published : May 4, 2020, 11:10 AM IST

सूरजपुर: जजावल में कुल 6 मरीजों में कोरोना की पुष्टि के बाद जिला प्रशासन चौकन्ना हो गया है. सोमवार को जिला प्रशासन की टीम प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर जजावल में तैनात लगभग 20 अधिकारी, कर्मचारियों को टेस्ट के लिए अपने साथ लेकर गई है. प्रशासन जजावल से जुड़े हर मामले को गंभीरता से लेते हुए कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहा है.

जजावल में कार्यरत कर्मचारियों की जांच शुरू

जिले के साथ प्रतापपुर की कई अन्य स्वास्थ्य टीम जजावल में लगातार भेजकर स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ संक्रमित की ट्रेवल हिस्ट्री खोजने में लग गई है. जिसकी सतत निगरानी सीएमएचओ डॉ आरएस सिंह और बीएमओ डॉ राजेश श्रेष्ठ कर रहे हैं.

मंत्री प्रेमसाय कर रहे कड़ी निगरानी

छत्तीसगढ़ के नए कोरोना हॉटस्पॉट बन चुके जजावल के साथ प्रतापपुर क्षेत्र पर प्रदेश के शिक्षामंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह सतत निगरानी रख रहे हैं. इसके अलावा प्रतापपुर के आला अधिकारी एसडीएम सीएस पैकरा सहित एसडीओपी व अन्य लोगों के टेस्ट निगेटिव आए हैं.

संक्रमितों की ट्रैवल हिस्ट्री की हो रही जांच

सीएमएचओ डॉ आरएस सिंह सहित प्रतापपुर बीएमओ डॉ राजेश श्रेष्ठ व पूरा अमला देर रात तक जजावल में मुस्तैद रहा. इधर टीम नए संक्रमित मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री खोजने के साथ पूरे विवरण इकट्ठे करने में लग गई है. जिसके बाद प्रशासन अपनी जांच इसके अनुसार आगे बढ़ाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details