छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर: जरही उप तहसील का किया गया उद्घाटन - Total Tehsils in Surajpur

सूरजपुर जिले के जरही नए उप तहसील का उद्घाटन किया गया. जिले में 2 नए उप तहसील बनाए गए हैं.

sub-tehsil-jarhi-was-inaugurated-in-surajpur
जरही उप तहसील

By

Published : Jan 8, 2021, 9:13 AM IST

सूरजपुर :जिले के जरही में नए उप तहसील कार्यालय का उद्घाटन किया गया. मुख्यमंत्री ने सूरजपुर में 2 नए उप तहसील बनाए जाने की बात कही थी, जिसके बाद जरही उप तहसील कार्यालयों का उद्घाटन किया गया.

पढ़ें-छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा के 7 अधिकारियों को IAS अवार्ड

सूरजपुर में लटोरी उप तहसील का पहले ही शुभारंभ किया जा चुका था. गुरुवार को जरही उप तहसील का विधिवत उद्घाटन किया गया. उप तहसील जरही के लिए भवन निर्माणाधीन नहीं होने की वजह से फिलहाल सामुदायिक भवन में अस्थायी कार्यालय की शुरुआत की गई है.

ग्रामीणों को हो रही सुविधा

उप तहसील भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि और लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम में तहसीलदार को पदभार ग्रहण कराया गया. जरही उप तहसील प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में है और पहले क्षेत्रवासियों को तहसील संबंधित कार्यों के लिए 35 किलोमीटर की दूरी तय कर प्रतापपुर मुख्यालय जाना पड़ता था. ऐसे में दो दर्जन ग्राम पंचायतों को नए उप तहसील की सौगात मिलने के बाद अब तहसील संबंधित कार्यों के लिए भटकना नहीं पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details