सूरजपुर:सूरजपुर के शासकीय रेवती रमण विश्वविद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने नगर में रैली निकालकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. छात्र-छात्राओं ने तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. बढ़ रहे दुष्कर्म जैसे अपराध को रोकने के लिए सख्त कानून बनाने की मांग की है.
छात्रों ने दुष्कर्म के खिलाफ निकाली रैली, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन - दुष्कर्म के अपराधियों के खिलाफ विरोध
देश में लगातार बढ़ते दुष्कर्म जैसे अपराध के खिलाफ विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सख्त कानून बनाने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है.
पढे़:हैदराबाद गैंगरेप केस: आरोपियों के एनकाउंटर पर क्या है रायपुर के लोगों की राय
दुष्कर्म जैसे अपराध के खिलाफ सख्त कानून न होने के कारण अपराध बढ़ रही है. छात्रों ने बताया कि देश में महिलाओं और छात्राओं को सुरक्षित करने के लिए सख्त कानून होना चाहिए. जिससे देश में एक नए समाज की शुरुआत हो सके. इसी सोच के साथ छात्र-छात्राओं ने नगर में रैली निकाला. जिसके बाद कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप कर दुष्कर्म के अपराधियों के खिलाफ विरोध जताया.