सूरजपुर: शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था भटगांव के छात्रों ने बुधवार को संस्था में ताला जड़ दिया. छात्र संस्था के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों ने कलेक्टर से मिलकर प्राचार्य को हटाने के लिए ज्ञापन सौंपा है.
संस्था के प्रभारी प्राचार्य संजय सारथी पर अनियमितता, छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप है. प्राचार्य को हटाने की मांग को लेकर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्र और शिक्षकों का आरोप है की प्रभारी प्राचार्य छात्रों को परीक्षा में फेल करने की धमकी के साथ आए दिन दुव्यर्वहार करते हैं, जिसके कारण छात्र और शिक्षक सभी प्रताड़ित हैं.
शिक्षकों के बैठने के लिए कुर्सी नहीं
छात्रों और शिक्षकों का आरोप हैं कि प्राचार्य शिक्षिका की कुर्सी तक क्लासरूम से हटवा देते हैं ताकि शिक्षिका बच्चों को पढ़ा न सके, लेकिन शिक्षिका नीचे ही बैठकर बच्चों को पढ़ाने को मजबूर रहती हैं.