छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर: छात्रों ने खोला प्रिंसिपल के खिलाफ मोर्चा, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - कॉलेज पर ताला

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के छात्र-छात्रा ने प्राचार्य के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कॉलेज में ताला जड़कर छात्र प्राचार्य के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

Students lock the college in Surajpur
छात्रों का प्रदर्शन

By

Published : Feb 13, 2020, 1:44 PM IST

Updated : Feb 13, 2020, 3:17 PM IST

सूरजपुर: शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था भटगांव के छात्रों ने बुधवार को संस्था में ताला जड़ दिया. छात्र संस्था के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों ने कलेक्टर से मिलकर प्राचार्य को हटाने के लिए ज्ञापन सौंपा है.

छात्रों का प्रदर्शन

संस्था के प्रभारी प्राचार्य संजय सारथी पर अनियमितता, छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप है. प्राचार्य को हटाने की मांग को लेकर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्र और शिक्षकों का आरोप है की प्रभारी प्राचार्य छात्रों को परीक्षा में फेल करने की धमकी के साथ आए दिन दुव्यर्वहार करते हैं, जिसके कारण छात्र और शिक्षक सभी प्रताड़ित हैं.

शिक्षकों के बैठने के लिए कुर्सी नहीं

छात्रों और शिक्षकों का आरोप हैं कि प्राचार्य शिक्षिका की कुर्सी तक क्लासरूम से हटवा देते हैं ताकि शिक्षिका बच्चों को पढ़ा न सके, लेकिन शिक्षिका नीचे ही बैठकर बच्चों को पढ़ाने को मजबूर रहती हैं.

कलेक्टर से शिकायत

स्कूल की ऐसी स्थिति को लेकर छात्र-छात्राओं में आक्रोश है, जिसे लेकर छात्रों ने कलेक्टर से मिलकर मामले की शिकायत कर ज्ञापन भी सौंपा है. प्राचार्य को हटाने की मांग पूरा नहीं होने पर आगे भी संस्था को बंद रखने चेतावनी भी दी है.

CEO ने कही कार्रवाई की बात

जिले के CEO ने ETV भारत के माध्यम से जानकारी मिलने की बात कर जल्द ही मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही.

Last Updated : Feb 13, 2020, 3:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details