सूरजपुर: जिला प्रशासन की टीम ने छात्रों को जेईई (JEE) की परीक्षा के लिए विभिन्न परीक्षा केंद्रों के लिए बस रवाना किया. 2 सितंबर को आयोजित होने वाली परीक्षा में राज्य सरकार के आदेश पर जिला प्रशासन सभी छात्रों को नि:शुल्क परीक्षा केंद्रों तक पहुंचा रहा है.
देशभर में जेईई (JEE) और नीट (NEET) की परीक्षा को लेकर हो रहे विरोध के बीच मंगलवार से जेईई (JEE) की परीक्षा शुरू हो गई है. 1 सितंबर से 6 सितंबर तक जेईई (JEE) और 13 सितंबर को नीट (NEET) की परीक्षा आयोजित की जाएगी. राज्य सरकार ने जिला प्रशासन को सभी परीक्षार्थियों के लिए नि:शुल्क परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया है. इसी कड़ी में मंगलवार को सूरजपुर जिले के प्रत्याशियों को जिला प्रशासन की टीम ने परीक्षा केंद्र रवाना किया. छत्तीसगढ़ में कुल पांच सेंटर बनाए गए हैं.
छात्रों के खाने-पीने की व्यवस्था
छत्तीसगढ़ में परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए कलेक्टर के आदेश पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. इनके नंबर भी व्हाट्सएप पर जारी किए हैं. जिसके जरिए छात्र अपना पंजीयन करा सकते हैं. जिले में कुल 40 परीक्षार्थियों ने अपना पंजीयन कराया था. जिसमें से मंगलवार को 13 छात्रों को रवाना किया गया है. राज्य सरकार के आदेश के मुताबिक सभी छात्रों के रहने, खाने और वापस आने की व्यवस्था नोडल अधिकारी कर रहे हैं. सभी छात्रों के साथ केंद्र तक नोडल अधिकारी भी जा रहे हैं.