सूरजपुर: संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय (सरगुजा विश्वविद्यायल) और रामानुजनगर महाविद्यालय के बीएससी और बीए प्रथम वर्ष के नियमित छात्र परीक्षा के परिणाम से नाराज हैं. छात्रों ने परीक्षा परिणाम में त्रुटि का आरोप लगाया है. कोरोना संक्रमण दौर में छात्रों ने घर पर रहकर परीक्षा दी थी. जिसके परिणाम जारी किए गए हैं. छात्रों में परिणाम जारी होने के बाद से असंतोष देखा जा रहा है.
पढ़ें:सूरजपुर में फिर से कड़ाके की ठंड, सड़कों पर छाया कोहरा
पूर्व और वर्तमान छात्र नेताओं के नेतृत्व में छात्रों ने दोनों संस्थानों के के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा है. छात्रों ने परीक्षा परिणाम में त्रुटि की शिकायत की है. छात्र नेताओं का कहना है कि कोरोना काल की वजह से प्रथम वर्ष के नियमित छात्रों को प्रमोट करने का निर्णय विश्वविद्यालय की सहमति से शासन ने लिया था. छात्रों से असाइनमेंट फाइल जमा कराया गया था.