सूरजपुर:उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक युवती के साथ हुई हैवानियत को लेक पूरे देश में रोष नजर आ रहा है. छत्तीसगढ़ में भी घटना के विरोध में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. सूरजपुर जिले के लोग भी हाथरस घटना की निंदा कर रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को जिले के बिश्रामपुर में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के छात्र संगठन ने हाथरस घटना की मृतक पीड़िता को श्रद्धांजलि दी है, साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार को जमकर कोसा है. उन्होंने शहर में कैंडल मार्च निकालकर विरोध-प्रदर्शन किया. छात्र संगठन ने उत्तर प्रदेश सरकार पर बेटियों को सुरक्षित नहीं रखने का आरोप लगाते हुए डाक के माध्यम से चूड़ी भेजने की बात की है. इसके साथ ही योगी सरकार से सत्ता छोड़ने की मांग की है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में 14 सितंबर को 20 साल की दलित युवती के साथ हुई हैवानियत का मामला गरमाया हुआ है. आरोप है कि युवती के साथ गैंगरेप कर उसे बहुत मारा गया था, उसकी हड्डियां तोड़ दी गई थी और जीभ को काट दिया गया था. वहीं 15 दिनों तक मौत से जंग लड़ते हुए पीड़िता ने आखिरकार 29 सितंबर को सुबह दिल्ली के अस्पताल में दम तोड़ दिया. अस्पताल में मौत के बाद पीड़िता का शव मंगलवार देर शाम हाथरस ले जाया गया था. जहां यूपी पुलिस ने रात के अंधेरे में चुपचाप उसका अंतिम संस्कार कर दिया. ग्रामीणों और परिजनों ने इसका विरोध किया.