सूरजपुर:ग्राम पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों की हड़ताल आज 23वें दिन भी जारी है. सरकार की अनदेखी से नाराज जिले के 48 सचिवों ने बीते एक सप्ताह से क्रमिक भूख हड़ताल का रास्ता अपना लिया है. हड़ताल धरना स्थल का खर्च निकालने के लिए आपस में सहयोग राशि इकट्ठा कर रहे हैं.
नियमितीकरण की मांग को लेकर ग्राम पंचायत सचिव और रोजगार सहायक जिले के सभी 6 ब्लॉक मुख्यालय में धरना पर बैठे हुए हैं. 48 सचिव नगाड़ा बजाकर भीख मांगकर और भैंस के आगे बीन बजाने जैसी प्रदर्शन कर सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने की कोशिश की और अब क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठ चुके हैं. जहां पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों की हड़ताल से ग्राम पंचायतों का कामकाज ठप पड़ा हुआ है. हड़ताल का समर्थन करने पहले भाजपा और अब सरपंच संघ के सामने आने के बाद सियासी रंग चढ़ गया है. इधर, दूसरी ओर हड़ताल पर बैठे सचिव और रोजगार सहायक अपनी मांग को लेकर डटे हुए हैं.