स्कूल में मौजूद है बाल कैबिनेट सूरजपुर: पुरुलिया डी में स्थित जिले के पहले बस्तामुक्त स्कूल में आठवीं के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया. बता दें कि बस्तामुक्त होने के साथ ही यहां पढ़ाई कराने का तरीका भी बेहद खास है.
दूसरे प्रदेशों में भी है ख्याति
इस स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को संस्था की ओर से प्रधानमंत्री, उपप्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, खेल और सांस्कृतिक मंत्री सहित सभी विभागों के प्रभार दिए जाते हैं. अपनी इसी खूबी की वजह से यह स्कूल छत्तीसगढ़ के साथ-साथ दूसरे प्रदेशों में भी जाना जाता है.
'प्रधानमंत्री' ने किया स्वागत
स्कूल में परीक्षा के पहले आठवीं के छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान संस्था की प्रधानमंत्री प्रियंका राजवाड़े और उनकी कैबिनेट के सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया.
'शैक्षणिक यात्रा को सुनने का मिला अवसर'
संस्था प्रमुख सीमांचल त्रिपाठी ने बताया कि, 'विदाई समारोह के माध्यम से छोटे छात्र-छात्राओं को अपने से बड़े उम्र के अध्ययनरत भाई-बहनों को सम्मानित करते हुए परंपरा का निर्वहन किया गया है. इसके साथ ही आठवीं के छात्र-छात्राओं ने उनके द्वारा संस्था में गुजारे गए तीनों साल की शैक्षणिक यात्रा को विस्तृत से सुनाने का अवसर मिलता है.
'कैबिनेट' ने प्रस्तुत किए अपने विचार
इस दौरान संस्था की प्रधानमंत्री प्रियंका राजवाड़े, उपप्रधानमंत्री देवंती राजवाड़े, कृषि मंत्री सरिता राजवाड़े, बाल कमेटी की सदस्य लीलावती राजवाड़े, खेल मंत्री अजय सिंह ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए.
'जीवन में करेंगे अनुसरण'
इस दौरान यहां मौजूद छात्रों ने संस्था को आस-पास की संस्थाओं से बेहतर बनाते हुए यहां पर बताई गई बातों को जीवनभर याद रखने और शिक्षकों को आदर्श बनाते हुए उनके आचरण को जीवन में अनुसरण करने की बात कही.