छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय स्तर पर पद मिलने को लेकर सिंहदेव का बयान, मीडिया से कही ये बात - भूपेश सरकार

सोशल मीडिया में टीएस सिंहदेव को कांग्रेस में राष्ट्रीय स्तर पर पद देने की कवायद को लेकर सिंहदेव ने सफाई दी है. वहीं आलाकमान का हवाला देते हुए वे इससे पल्ला झाड़ते नजर आए.

Singhdev in football competition program
फुटबॉल प्रतियोगित कार्यक्रम में शामिल हुए सिंहदेव

By

Published : Dec 20, 2020, 3:47 AM IST

सूरजपुर: प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव शनिवार को सूरजपुर दौरे पर पहुंचे. जहां ग्राम पंचायत खोपा में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता कार्यक्रम में उन्होंने शिरकत की. इस दौरान सरगुजा संभाग के सोशल मीडिया में टीएस सिंहदेव को कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर में पद देने की कवायद और छत्तीसगढ़ की राजनीति से दूर रखने जैसी बातों को लेकर उन्होंने बयान दिया.

टीएस सिंहदेव का बयान

सिंहदेव ने मजाकिया अंदाज में कहा कि मीडिया का काम मिर्च मसाला लगाना है. उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस पार्टी का आलाकमान तय करेगा वही सर्वमान्य होगा. टीएस सिंहदेव सरगुजा संभाग के महाराजा और सियासत की बड़ी छवि हैं. ऐसे में पहले ढाई साल के मुख्यमंत्री वाले मामले में सरगुजा संभाग में सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक चर्चा का बाजार गर्म था. तो वहीं अब सोशल मीडिया में टीएस सिंहदेव के कांग्रेस में राष्ट्रीय स्तर पर कमान सौंपने की चर्चाएं जमकर वायरल हो रही हैं. इसी पूरे मामले पर टीएस सिंहदेव ने सफाई दी.

पढ़ें:CM भूपेश बघेल और TS सिंहदेव के बीच बढ़ती खाई, साथ होते हुए भी दूरियां बरकरार

इस मुद्दे को लेकर चर्चा में हैं सिंहदेव

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर भूपेश सरकार को लेकर कई तरह की चर्चा जोर पकड़ने लगी है. इस बार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव से दूरी राजनीतिक चर्चा का विषय बनी हुई है. भूपेश बघेल ओर टी एस सिंहदेव के ढाई-ढाई साल का मुख्यमंत्री के फॉर्मूले की चर्चा अभी थमी भी नहीं थी कि अब एक बार फिर टीएस सिंह देव की भूपेश बघेल से दूरी की चर्चा राजनीतिक गलियारों में जोरों पर है. इस चर्चा को इस बात से ही बल मिल रहा है कि गाहे-बगाहे बीच-बीच में दोनों किसी न किसी वजह से एक दूसरे से दूर नजर आते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details