छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

OSD राजेश सिंह को पद से हटाने से हटाने पर बृहस्पति सिंह का बयान - सूरजपुर में विज्ञान प्रदर्शिनी

स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह के OSD राजेश सिंह को पद से हटाने के मामले में रामानुजगंज के विधायक बृहस्पति सिंह ने बयान दिया है. एक कार्यक्रम के दौरान मीडिाया से चर्चा करते हुए उन्होंने ये बयान दिया है.

राजेश सिंह पर विधायक बृहस्पति सिंह का बयान

By

Published : Sep 27, 2019, 10:08 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 11:41 AM IST

सूरजपुर: राज्य स्तरीय विज्ञान गणित और पर्यावरण प्रदर्शनी मेले में रामानुजगंज विधायक और सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बृहस्पति सिंह पहुंचे. यहां उनहोंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान बयान दिया.

बृहस्पति सिंह का बयान

भ्रष्टाचार के मामले में राजेश सिंह को हटाया गया
विधायक ने मीडिया से कहा कि जो गड़बड़ी करेगा उसको ठीक करेंगे और ठीक करने के कड़ी में कार्रवाई भी शुरू हो गयी है. आपको बता दें कि स्कूल शिक्षा मंत्री के OSD राजेश सिंह पर कई गंभीर आरोप लगे हैं. मामले में बृहस्पति सिंह ने शिक्षा मंत्री तक को बदलने की चेतावनी दे दी थी, जिससे सरकार में खलबली मच गई थी. मामला सीएम के कानों तक जा पहुंचा. इसके पहले भी शिक्षा विभाग में तबादले के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार का मामला सामने आ चुका है.

बाहरहाल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह के OSD राजेश सिंह पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पद से हटा दिया गया. इसकी अनुशंसा खुद शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह ने भी की थी.

Last Updated : Sep 27, 2019, 11:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details