सरगुजा :एनएसयूआई सोशल मीडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदित्य भगत अपने गृह जिले के दौरे पर हैं. आदित्य प्रदेश के मंत्री अमरजीत भगत के पुत्र हैं और वर्तमान में उन्हें कांग्रेस ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. जिसके बाद सरगुज़ा दौरे में आदित्य कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. इस दौरान स्थानीय सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कई अहम सवालों के जवाब दिये और छात्र हित में एनएसयूआई के आगामी कदमों की जानकारी दी है.
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सवाल पर उन्होंने कहा की नई शिक्षा नीति में अच्छी चीजों का स्वागत है, लेकिन जो गलतियां हैं एनएसयूआई लगातार उनका विरोध कर रही है. जैसे भर्ती परीक्षा शुल्क लेने के बाद परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाना और छात्रों की फीस वापस नहीं करना एक बड़ी गलती है, इसके लिये नियमों में सुधार की जरूरत है.
कोरोना वैक्सीन की मांग को लेकर NSUI का 'मोदी टीका दो' अभियान
सवाल:प्रदेश में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने की बात की गई है, लेकिन जिले में कौशल विकास जैसे प्रशिक्षण बंद होने की कगार पर है.