छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर में कलयुगी बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट

सूरजपुर के कुमदा बस्ती गांव में अंधे कत्ल की गुत्थी का खुलासा बिश्रामपुर पुलिस ने किया है. कुछ दिन पहले एक महिला की हत्या कर दी गई थी. हत्या के मामले में कलियुगी पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. महिला के बड़े बेटे ने हत्या करने की बात स्वीकार की है.

son killed his mother in Surajpur
सूरजपुर में कलयुगी बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट

By

Published : Apr 17, 2021, 5:11 AM IST

सूरजपुरःजिले के कुमदा बस्ती गांव में अंधे कत्ल की गुत्थी का खुलासा बिश्रामपुर पुलिस ने किया है. कुछ दिन पहले एक महिला की हत्या कर दी गई थी. हत्या के मामले में कलियुगी पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि महिला के बेटे ने जमीन की लालच में अपने मां की हत्या करने की बात स्वीकार की है. गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

सूरजपुर में कलयुगी बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट

हत्यारे बेटे ने स्वीकार किया जूर्म

मामला बिश्रामपुर थाना क्षेत्र का है. पांच दिन पूर्व कुमदा बस्ती गांव के लक्ष्मणपुर में 55 वर्षीय विधवा महिला अमरेश बाई राजवाड़े की शव बरामद की गई है. महिला का शव उसके घर से ही संदिग्ध हालत में जब्त की गई थी. महिला अपने घर में अकेली रहती थी. उसके दोनों बेटा गांव के ही पुराने घर में रहते हैं. पुलिस ने बरामद शव का पोस्टमार्टम कराया था, जिसमें हत्या होने की घटना सामने आई थी. मामले में पुलिस टीम बनाकर जांच कर रही थी. इस दौरान संदेह होने पर महिला के बड़े बेटे से पूछताछ की गई, पूछताछ में उसके बड़े बेटे ने हत्या करने की बात स्वीकार कर लिया. जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

जांजगीर-चांपा में लूट और हत्या के आरोपी गिरफ्तार

बिश्रामपुर थाना प्रभारी ने दी जानकारी

बिश्रामपुर थाना प्रभारी सुभाष कुजूर ने बताया कि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की मौत गला दबाने से होने की पुष्टि हुई थी. तब मामले में हत्या का अपराध दर्ज कर, बारीकी से जांच की गई. संदेह के आधार पर सघन पूछताछ में महिला के पुत्र सितंबर राजवाड़े ने अपनी मां की हत्या करने की बात कबूल की है. हत्यारे बेटे ने पुलिस को बताया है कि, उसकी मां के चरित्रहीन थी. साथ ही वह कर्ज का राशि नहीं चुका पा रहा था, जिसके लिए वह मकान बेचना चाहता था. मां के मना करने पर उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details