सूरजपुर:17 दिसंबर को रामानुजनगर थाना क्षेत्र के राजापुर जंगल में एक व्यक्ति की अधजली लाश मिली थी. मामले में पुलिस ने 24 घंटे में ही खुलासा करते हुए मृतक के दामाद समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
दामाद ने ससुर को उतारा मौत के घाट बता दें, रामानुजनगर थाना क्षेत्र के राजापुर जंगल में 17 दिसंबर को एक व्यक्ति की अधजली लाश मिली थी. उसके शरीर पर चोट के निशान भी थे. लाश की पहचान 45 वर्षीय केतका के रहने वाले तुलसी अगरीया के रूप में हुई थी.
पुलिस को मिली थी सूचना
पुलिस के मुताबिक उनको सूचना मिली कि तुलसी अगरीया अपने दामाद साधारण अगरीया के साथ आखिरी बार दिखा था. इसके बाद साधारण अगरीया ने ही 14 दिसंबर को अपने सास को सूचना दी थी कि तुलसी अगरीया किसी के साथ बाइक से कहीं गया है.
विवाद बना हत्या का कारण
पुलिस ने बताया कि मृतक के दामद से पूछताछ की गई. जिसमें पता चला कि मृतक और उसके दामाद के बीच विवाद चल रहा था. आरोपी साधारण अगरीया अपने ससुर के यहां घर जमाई था. जिसे सात माहीने पूर्व ससुर ने घर से अलग कर दिया था. इसके बाद से ही दोनों के बीच विवाद चल रहा था.
ऐसे रची गई हत्या की साजिश
आरोपी साधारण अगरीया ने अपने भाई और जीजा के साथ मिलकर अपने ससुर की हत्या की साजिश रची थी. साधारण अगरीया वारदात वाले दिन तुलसी को रात में शराब के नशे में राजापुर के जंगल में ले गया और वहां उसपर टांगी मार उसकी हत्या कर दी. इसके बाद लाश को पैरा में डालकर उसे आग लगा दी.
पढ़े: VIDEO : प्लेटफार्म के शेड से टकराई मालगाड़ी, टला बड़ा हादसा
इस पूरी वारदात में साधारण अगरीया की मां पर भी शामिल होने का आरोप है. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब मामले की आगे की कार्रवाई में जुटी है.