सूरजपुर: कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण देशभर में सार्वजनिक स्थलों को बंद कर दिया गया है, जिससे कोविड-19 के कहर से लोगों को बचाया जा सके. लेकिन केंद्र सरकार के दुकान खोलने के आदेश देते ही शहरों में भगदड़ मच गई है. सुबह प्रतापपुर में शराब की दुकानें खुलते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, लेकिन शराब प्रेमियों में कोरोना संक्रमण के प्रति सतर्कता भी दिखी. सभी शराब प्रेमी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आए.
छूट गई थी आदत, लेकिन दुकान खुलने के बाद नहीं रोक पा रहे खुद को
दरअसल, छत्तीसगढ़ में शराब की दुकानें 4 मई को ही खुल गई थीं, लेकिन जजावल राहत शिविर से लगे होने के कारण प्रतापपुर में शराब की दुकानें नहीं खोली गई थी. प्रशासन को डर था कि अभी कुछ दिन पहले ही सूरजपुर के जजावल शिविर से कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में प्रतापपुर में शराब की दुकानों को खोलना खतरे से खाली नहीं है, लेकिन पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी के बीच बुधवारी यानी 6 मई को शराब दुकानों को खुलवाया गया.