छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर: कोरोना वायरस की मार, सूना पड़ा मां महामाया मंदिर - पूजा का पर्व चैत्र नवरात्रि

कोरोना वायरस के फैले संक्रमण के कारण प्रतापपुर ब्लॉक में स्थित महामाया मंदिर को बंद कर दिया गया है. सिर्फ मंदिर में पुजारी को अंदर जाने की अनुमति दी गई है.

silence-in-temples-due-to-corona-virus-in-surajpur
सूना पड़ा मां महामाया का मंदिर

By

Published : Mar 25, 2020, 9:35 PM IST

Updated : Mar 25, 2020, 11:37 PM IST

सूरजपुर: कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में कोहराम मचा हुआ है. कारोबार से लेकर धार्मिक स्थल और त्योहार भी इससे प्रभावित हुए हैं. मंदिर, मस्जिद और गिरजाघर ऐहतियातन लोगों के लिए बंद कर दिए गए हैं. कोरोना ने अब अहम त्योहारों का रंग भी फीका कर दिया है. कोरोना वायरस का प्रकोप मंदिरों में भी साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. वहीं चैत्र नवरात्र के पहले दिन प्रतापपुर के समलेश्वरी मंदिर में लोगों का हुजूम नहीं दिखा. मंदिर में सिर्फ पुजारी को ही पूजा करने की हिदायत दी गई है.

सूना पड़ा मां महामाया मंदिर

बता दें कि देवी की पूजा का पर्व चैत्र नवरात्रि भी शुरू हो गया है, लेकिन 21 दिन के लॉकडाउन ने लोगों के जोश में खलल डाल दिया है. लोग खरीदारी को तरस गए हैं. मंदिरों में जाने से वंचित हो गए हैं. अब लोग सीमित संसाधनों के बीच घर में भगवान की पूजा कर रहे हैं.

भगवान से लोग कर रहे प्रार्थन

इसी क्रम में नवरात्रि के पहले दिन प्रतापपुर ब्लॉक का मशहूर महामाया मंदिर को बंद कर दिया गया है. संकट की इस घड़ी में लोग भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं, जिसके लिए लोग अपने-अपने घरों में अब जोर-शोर से पूजा-अर्चना में जुटे हैं.

Last Updated : Mar 25, 2020, 11:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details