छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर: रोड एंट्री के नाम पर ट्रक ड्राइवरों से अवैध वसूली करने का आरोप

जिले में थाना प्रभारी आरएस ठाकुर द्वारा रोड़ इंट्री के नाम पर वाहन चालकों से अवैध वसूली किया जा रहा है. इसके एवज में वाहन चालकों को एक कागज के टुकड़े में गाड़ी नंबर, दिनांक और हस्ताक्षर कर दिया जाता है.

अवैध वसूली

By

Published : Jun 17, 2019, 8:35 AM IST

सूरजपुर: जिले में पुलिस की अवैध उगाही का मामला सामने आया है. चंदौरा थाने क्षेत्र के अंबिकापुर बनारस अंतर्राज्यीय राजमार्ग में सुबह पांच बजे से ही थाना प्रभारी सरेआम ट्रक ड्रइवरों से वसूली करने में लगे है. थाना प्रभारी रोड इंट्री के नाम पर आए दिन ट्रक ड्रायवरों से तीन सौ से लेकर दो हजार रुपए तक की वसूली कर रहे है जिससे ड्रायवर कफी परेशान है.

पुलिस ट्रक चालकों से कर रही अवैध उगाही

एक तरफ जहां अपराधी अपराध की नई घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, वहीं पुलिस अवैध उगाही में मशगूल है. जिले में थाना प्रभारी आरएस ठाकुर द्वारा रोड़ इंट्री के नाम पर वाहन चालकों से अवैध वसूली किया जा रहा है. इसके एवेज में वाहन चालकों को एक कागज के टुकड़े में गाड़ी नंबर, दिनांक और हस्ताक्षर कर दिया जाता है जिससे एक दिन में एक बार उस रास्ते से जाने के लिए परमीट जारी होता है.

ट्रक चालकों से अवैध वसूली
मामले की ग्राउंड रिपोर्ट तैयार करने मीडिया कर्मी वहां पहुंचे जिसे देखते ही थाना प्रभारी मौके से नौ दो ग्यारह हो गए. इस मामले में जब स्थानिय लोगों से बात की गई तो उनेहोंने बकताया कि थाना प्रभारी का बेटा जिले के मंत्री का पीए है जसके कारण थाना प्रभारी बिना किसी डर के खुलेआम भ्रष्टाचार करने में लगे है. वहीं जब इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मीडिया से अवैध वसुली की जानकारी मिली है.लेकिन अब तक किसी तरह की कोई शिकायत नहीं आई है. मामले की जांच की जाएगी और अपराध साबित होने पर थाना प्रभारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details