सूरजपुर:जिले के अधिकांश धान खरीदी केंद्रों में शेड की कमी के कारण धान खुले में ही पड़ा हुआ है. इसके साथ ही धान का उठाव ना होना भी धान भंडारण में एक बड़ी समस्या बना हुआ है. कई जगहों पर बारिश से धान भीगने की खबरें भी मिल रही हैं.
शेड की कमी और मौसम बना बड़ी समस्या
ज्यादातर धान खरीदी केंद्रों का यही हाल है. खुले में धान पड़ा हुआ है. मौसम के बदलाव के कारण बारिश होने से खरीदी केंद्रों का पूरा धान खराब हो सकता है. ग्राम पंचायत के सरपंच ने भी बताया कि धान खरीदी तो ठीक चल रही है, लेकिन बारिश की आशंका बनी हुई है. ऐसे में अगर समय पर उठाव नहीं हुआ तो पूरा धान बर्बाद हो सकता है.प्रशासन भी धीमी गति से काम कर रहा है. दरअसल खरीदी केंद्रों से धान का उठाव ना के बराबर है, जिससे केंद्रों में धान जाम हो गया है.
बलौदाबाजार में बारिश से भीगा धान
बलौदाबाजार जिले में बेमौसम बारिश से लाखों का धान बारिश में भीग कर खराब हो गया. धान खरीदी केंद्रों में धान जाम को लेकर पूरे प्रदेश में गहमागहमी का माहौल है. इसे लेकर विपक्ष लगातार हमलावर बना हुआ है.