सूरजपुर:शिक्षा विभाग ने छात्रों को खेल-खेल में शिक्षा देने के लिए शैक्षिक मड़ई कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जहां इसके तीसरे दिन गुरुवार को इस कार्यक्रम का समापन किया गया.
शैक्षिक मड़ई कार्यक्रम में 1000 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा
मड़ई शिक्षा मेले में कई प्रतिभागी शिक्षक छात्रों को पढ़ने के नए तरीके सिखाते नजर आए.
शैक्षिक मड़ई कार्यक्रम का समापन
3 दिनों से चल रहे मड़ई शिक्षा में शिक्षण को सरल विधियों के बारे में अलग तरीके से बताया गया. जहां जिले भर से लगभग 1 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं मड़ई शिक्षा मेले में शामिल हुए. वहीं छात्रों ने बताया कि 'खेल-खेल में शिक्षा के विभिन्न तरीकों की जानकारी से काफी लाभ हुआ है. ऐसे कार्यक्रम हर साल होने चाहिए'.
Last Updated : Feb 13, 2020, 11:54 PM IST