छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आसमान से बरसी आफत ने बर्बाद की फसल, मुसीबत में अन्नदाता

सूरजपुर में सुबह से हो रही बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित रहा. वहीं ओलावृष्टि ने किसानों की कई एकड़ फसलें बर्बाद कर दी.

By

Published : Mar 3, 2020, 6:55 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 7:40 PM IST

several crops destroyed due to snowfall in surajpur
ओलावृष्टि से किसानों के कई एकड़ फसल बर्बाद

सूरजपुर:जिले में सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही थी, जिसकी वजह से लोग परेशान थे. वहीं आंधी-तूफान के साथ ओलावृष्टि की वजह से किसानों के कई एकड़ की फसल भी बर्बाद हो गई.

ओलावृष्टि से किसानों के कई एकड़ फसल बर्बाद

किसान परेशान हैं कि खेत में लगी पूंजी इस बार फिर बर्बाद हो गई. सर्वाधिक नुकसान दलहन-तिलहन की फसल को हुआ है. कुछ स्थानों पर गेहूं की फसल को भी नुकसान हुआ है. कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक मंगलवार को हुई ओलावृष्टि से फसल को नुकसान पहुंचा है.

जिले में कई जगहों पर ओलावृष्टि होने से खेत पर बर्फ, सफेद चादर की तरह बिछ गई थी. बता दें कि चमक और तेज हवा के साथ हुई शुरू बारिश की वजह से फसलों पर मुसीबत टूट पड़ी. करीब एक घंटे तक लगातार ओलावृष्टि से सब्जी की फसलों को ज्यादा नुकसान हुआ है.

Last Updated : Mar 3, 2020, 7:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details