सूरजपुर: कांग्रेस सेवा दल ने किसान संघर्ष यात्रा निकाली. सैकड़ों ट्रैक्टर में कांग्रेस के कार्यकर्ता और किसान प्रदर्शन करते नजर आए. सेवा दल के द्वारा किसान संघर्ष यात्रा देशभर में निकाला जा रहा है. कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली में विरोध कर रहे किसानों का समर्थन कर रहे हैं. केंद्र के कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं.
कांग्रेस सेवा दल ने कृषि कानून के खिलाफ निकाली ट्रैक्टर रैली पढ़ें: कृषि कानून गतिरोध : हंगामे पर बोले सीएम खट्टर, उकसाए गए युवाओं ने तोड़ा वादा
कांग्रेस सेवा दल ने केंद्र पर साधा निशाना
सेवा दल के पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार जमकर निशाना साधा. कहा कि केंद्र की सरकार किसान विरोधी है. कृषि कानून के विरोध में दिल्ली में 60 किसानों की जान जा चुकी है. बीजेपी की सरकार किसानों पर ध्यान नहीं दे रही है.
पढ़ें: 60 लाख मीट्रिक टन चावल लेने से मुकर रही केंद्र सरकार: रविंद्र चौबे
'कांग्रेस किसानों का समर्थन कर रही'
सेवा दल के पदाधिकारियों ने कहा कि कांग्रेस किसान संघर्ष यात्रा देशभर में निकाली जा रही है. कांग्रेस किसानों का समर्थन कर रही है. कृषि कानून का विरोध कर रही है. जब तक कृषि कानून वापस नहीं होगा, तब तक किसानों के समर्थन में कांग्रेस खड़ी रहेगी.